Shayari

1

अगर वो पूछ लें हमसे
कहो किस बात का ग़म है,
तो फिर किस बात का ग़म है
अगर वो पूछ लें हमसे।
झूठ कहते हैं लोग कि
मोहब्बत सब छीन लेती है,
मैंने तो मोहब्बत करके
ग़म का खजाना पा लिया।
ग़म तो है हर एक को
मगर हौंसला है जुदा- जुदा,
कोई टूटकर बिखर गया
कोई मुस्कुरा के चल दिया।

2

ना दूर हमसे जाया करो, दिल तड़प जाता है,
आपके ख्यालों में ही पूरा दिन गुज़र जाता है,
पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे,
कि क्या आपको भी हमारा ख्याल आता है।
3

ले गया जान मेरी… रूठ के जाना तेरा,
ऐसे आने से तो बेहतर था, न आना तेरा।

4

-शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे……!!!

5

-वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला…
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।

6

हसीना से मिलें नजरें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है। 7

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे।

8

– जो मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाये।

9

– सुकून मिल गया मुझको बदनाम होकर,
आपके हर एक इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर।
लोग पढ़ ही लेंगें आपकी आँखों में मेरी मोहब्बत,
चाहे कर दो इनकार यूँ ही अनजान होकर ।

10

तपिश और बढ़ गई इन चंद बूंदों के बाद,
काले स्याह बादल ने भी बस यूँ ही बहलाया मुझे।

11

-रिहाई दे दो हमें अपनी मोहब्बत की कफस से,
कि अब ये दर्द हमसे और सहा नहीं जाता।
(कफस – पिंजड़ा)

12

-अगर रुक जाये मेरी धड़कन
तो इसे मौत न समझना,
ऐसा हुआ है अक्सर
तुझे याद करते करते ।





Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started